Shayari Page
NAZM

इस वक़्त तो लगता है कि अब कुछ भी नहीं है

इस वक़्त तो लगता है कि अब कुछ भी नहीं है

महताब न सूरज, न अँधेरा न सवेरा

आँखों के दरीचों पे किसी हुस्न की चिलमन

और दिल की पनाहों में किसी दर्द का डेरा

मुमकिन है कोई वहम था, मुमकिन है सुना हो

गलियों में किसी चाप का इक आख़िरी फेरा

शाख़ों में ख़यालों के घने पेड़ की शायद

अब आ के करेगा न कोई ख़्वाब बसेरा

अब बैर न अब मेहर न अब रब्त न रिश्ता

तेरा कोई अपना, न पराया कोई मेरा

माना कि ये सुनसान घड़ी सख़्त कड़ी है

लेकिन मिरे दिल ये तो फ़क़त इक ही घड़ी है

हिम्मत करो जीने को तो इक उम्र पड़ी है

Comments

Loading comments…
इस वक़्त तो लगता है कि अब कुछ भी नहीं है — Faiz Ahmad Faiz • ShayariPage