चश्म-नम जान-ए-शोरीदा काफ़ी नहीं

चश्म-नम जान-ए-शोरीदा काफ़ी नहीं

तोहमत-ए-इश्क़-ए-पोशीदा काफ़ी नहीं

आज बाज़ार में पा-ब-जौलाँ चलो

दस्त-अफ़्शाँ चलो मस्त ओ रक़्साँ चलो

ख़ाक-बर-सर चलो ख़ूँ-ब-दामाँ चलो

राह तकता है सब शहर-ए-जानाँ चलो

हाकिम-ए-शहर भी मजमा-ए-आम भी

तीर-ए-इल्ज़ाम भी संग-ए-दुश्नाम भी

सुब्ह-ए-नाशाद भी रोज़-ए-नाकाम भी

उन का दम-साज़ अपने सिवा कौन है

शहर-ए-जानाँ में अब बा-सफ़ा कौन है

दस्त-ए-क़ातिल के शायाँ रहा कौन है


रख़्त-ए-दिल बाँध लो दिल-फ़िगारो चलो

फिर हमीं क़त्ल हो आएँ यारो चलो