हम मुसाफ़िर यूँही मसरूफ़-ए-सफ़र जाएँगे

हम मुसाफ़िर यूँही मसरूफ़-ए-सफ़र जाएँगे

बे-निशाँ हो गए जब शहर तो घर जाएँगे


किस क़दर होगा यहाँ मेहर-ओ-वफ़ा का मातम

हम तिरी याद से जिस रोज़ उतर जाएँगे


जौहरी बंद किए जाते हैं बाज़ार-ए-सुख़न

हम किसे बेचने अलमास-ओ-गुहर जाएँगे


नेमत-ए-ज़ीस्त का ये क़र्ज़ चुकेगा कैसे

लाख घबरा के ये कहते रहें मर जाएँगे


शायद अपना भी कोई बैत हुदी-ख़्वाँ बन कर

साथ जाएगा मिरे यार जिधर जाएँगे


'फ़ैज़' आते हैं रह-ए-इश्क़ में जो सख़्त मक़ाम

आने वालों से कहो हम तो गुज़र जाएँगे