Shayari Page
GHAZAL

दिल में अब यूँ तिरे भूले हुए ग़म आते हैं

दिल में अब यूँ तिरे भूले हुए ग़म आते हैं

जैसे बिछड़े हुए काबे में सनम आते हैं

एक इक कर के हुए जाते हैं तारे रौशन

मेरी मंज़िल की तरफ़ तेरे क़दम आते हैं

रक़्स-ए-मय तेज़ करो साज़ की लय तेज़ करो

सू-ए-मय-ख़ाना सफ़ीरान-ए-हरम आते हैं

कुछ हमीं को नहीं एहसान उठाने का दिमाग़

वो तो जब आते हैं माइल-ब-करम आते हैं

और कुछ देर न गुज़रे शब-ए-फ़ुर्क़त से कहो

दिल भी कम दुखता है वो याद भी कम आते हैं

Comments

Loading comments…
दिल में अब यूँ तिरे भूले हुए ग़म आते हैं — Faiz Ahmad Faiz • ShayariPage