मुस्कुराहट ओढ़कर यूँ ही नहीं रहता हूँ मैं

मुस्कुराहट ओढ़कर यूँ ही नहीं रहता हूँ मैं

झाँककर देखो कभी अंदर बहुत टूटा हूँ मैं

ज़िन्दगी भर का तो वादा ज़िन्दगी से कर लिया

हाँ मगर ऐ मौत ! उसके बाद बस तेरा हूँ मैं

काश ! झूठा ही सही, वो पूछता कैसे हो तुम

मैं भुला देता हर इक ग़म, बोलता, अच्छा हूँ मैं