कुछ एक की हम जैसी क़िस्मत होती है

कुछ एक की हम जैसी क़िस्मत होती है

बाकी सब की अच्छी क़िस्मत होती है

ख़्वाहिश सब रखते हैं तुझको पाने की

और फिर अपनी अपनी क़िस्मत होती है

ख़्वाबों में तो दिख जाते हैं कम-अज़-कम

दिन से अच्छी शब की क़िस्मत होती है

उनकी गलियों में जाकर अहसास हुआ

गलियों गलियों की भी क़िस्मत होती है

उसने मुझको हँसकर देखा है यारा

मैं ये समझूँ यानी..क़िस्मत होती है