मिरी ग़ज़ल की तरह उस की भी हुकूमत है

मिरी ग़ज़ल की तरह उस की भी हुकूमत है

तमाम मुल्क में वो सब से ख़ूबसूरत है


बहुत दिनों से मिरे साथ थी मगर कल शाम

मुझे पता चला वो कितनी ख़ूबसूरत है