Shayari Page
GHAZAL

कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई

कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई 

मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ मेरी रात कैसे चमक गई 

मिरी दास्ताँ का उरूज था तिरी नर्म पलकों की छाँव में 

मिरे साथ था तुझे जागना तिरी आँख कैसे झपक गई 

भला हम मिले भी तो क्या मिले वही दूरियाँ वही फ़ासले 

न कभी हमारे क़दम बढ़े न कभी तुम्हारी झिजक गई 

तिरे हाथ से मेरे होंट तक वही इंतिज़ार की प्यास है 

मिरे नाम की जो शराब थी कहीं रास्ते में छलक गई 

तुझे भूल जाने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकीं 

तिरी याद शाख़-ए-गुलाब है जो हवा चली तो लचक गई

Comments

Loading comments…
कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई — Bashir Badr • ShayariPage