Shayari Page
GHAZAL

अब तो अँगारों के लब चूम के सो जाएँगे

अब तो अँगारों के लब चूम के सो जाएँगे

हम वो प्यासे हैं जो दरियाओं को तरसाएँगे

ख़्वाब आईने हैं आँखों में लिए फिरते हो

धूप में चमकेंगे टूटेंगे तो चुभ जाएँगे

सुब्ह तक दिल के दरीचों को खुला रहने दो

दर्द गुमराह फ़रिश्ते हैं कहाँ जाएँगे

नींद की फ़ाख़्ता सहमी हुई है आँखों में

तीर यादों की कमीं-गाहों से फिर आएँगे

Comments

Loading comments…
अब तो अँगारों के लब चूम के सो जाएँगे — Bashir Badr • ShayariPage