माँग सिन्दूर भरी हाथ हिनाई करके

माँग सिन्दूर भरी हाथ हिनाई करके

रूप जोबन का ज़रा और निखर आएगा


जिसके होने से मेरी रात है रौशन रौशन

चाँद में आज वही अक्स नज़र आएगा