GHAZAL•
लोग मुझे क्यों देख रहे हैरानी से
लोग मुझे क्यों देख रहे हैरानी से
सहरा क़ाएम रहता है वीरानी से
ज़िक्र करेंगे उसका उसे भुलाने को
मूरख पानी काट रहे हैं पानी से
एक नौकरी एक छोकरी अच्छा घर
टूट गए हम इतनी खींचातानी से
लोग मुझे क्यों देख रहे हैरानी से
सहरा क़ाएम रहता है वीरानी से
ज़िक्र करेंगे उसका उसे भुलाने को
मूरख पानी काट रहे हैं पानी से
एक नौकरी एक छोकरी अच्छा घर
टूट गए हम इतनी खींचातानी से