GHAZAL•
ख्वाब के ही हम सहारे चल रहे हैं
ख्वाब के ही हम सहारे चल रहे हैं
ज़ख्म को भी गुदगुदाते चल रहे हैं
क्या बताएं अब तुम्हें हम हाल अपना
हिज्र में कैसे दीवाने चल रहे हैं
दरिया की तन्हाई का तो सोचिये
साथ जिसके दो किनारे चल रहे हैं
तुमको क्या लगता है तन्हा चल रहा हूँ
साथ मेरे चाँद तारे चल रहे हैं