Shayari Page
GHAZAL

अगर तू बेवफ़ा है ध्यान रखना

अगर तू बेवफ़ा है ध्यान रखना

मुझे सब कुछ पता है ध्यान रखना

बिछड़ते वक़्त हमने कह दिया था

हमारा दिल दुखा है ध्यान रखना

ख़ुदा जिसकी मोहब्बत में बनी हो

वो कइयों का ख़ुदा है ध्यान रखना

जिसे तुम दोस्त केवल जानती हो

वो तुमको चाहता है ध्यान रखना

Comments

Loading comments…