GHAZAL•
अगर तू बेवफ़ा है ध्यान रखना
अगर तू बेवफ़ा है ध्यान रखना
मुझे सब कुछ पता है ध्यान रखना
बिछड़ते वक़्त हमने कह दिया था
हमारा दिल दुखा है ध्यान रखना
ख़ुदा जिसकी मोहब्बत में बनी हो
वो कइयों का ख़ुदा है ध्यान रखना
जिसे तुम दोस्त केवल जानती हो
वो तुमको चाहता है ध्यान रखना