Shayari Page
NAZM

इक ख़त मुझे लिखना है

इक ख़त मुझे लिखना है

दिल्ली में बसे दिल को

इक दिन मुझे चखना है

खाजा तेरी नगरी का

खुसरो तेरी चौखट से

इक शब मुझे पीनी है

शीरीनी सुख़नवाली

खुशबू ए वतन वाली

ग़ालिब तेरे मरकद को

इक शेर सुनाना है

इक सांवली रंगत को

चुपके से बताना है

मैं दिल भी हूँ दिल्ली भी

उर्दू भी हूँ हिन्दी भी

इक ख़त मुझे लिखना है

मुमकिन है कभी लिक्खूँ

मुमकिन है अभी लिक्खूँ

Comments

Loading comments…
इक ख़त मुझे लिखना है — Ali Zaryoun • ShayariPage