यार तो उसके सालगिराह पर क्या क्या तोहफें लाए हैं

यार तो उसके सालगिराह पर क्या क्या तोहफें लाए हैं

और इधर हमने उसकी तस्वीर को शेर सुनाएं हैं

आप से बढ़कर कौन समझ सकता है रंग और खुशबू को

आपसे कोई बहस नहीं है आप उसके हमसाएं है

किसी बहाने से उसकी नाराजी खत्म तो करनी थी

उसके पसंदीदा शायर के शेर उसे भिजवाए हैं