तंज करना है मुझ पर अजी कीजिए
तंज करना है मुझ पर अजी कीजिए
कर रहे हैं सभी आप भी कीजिए
बात भी कीजिए देख भी लीजिए
देख भी लीजिए बात भी कीजिए
आप क्यूं कर रहे हैं मेरे वास्ते
आप अपने लिए शायरी कीजिए
खानदानी मुनाफ़िक़ है आप इसलिए
दोस्तों की जड़े खोखली कीजिए
आप इस के सिवा कर भी सकते हैं क्या
यानी जो कर रहे हैं वही कीजिए
मैं कहां रोकता हूं सितम से भला
कीजिए कीजिए जान जी कीजिए
आ गए आप के आस्ताने पर हम
अब बुरी कीजिए या भली कीजिए
लीजिए छोड़ता हूं मैं कार-ए-सुखन
मेरी जानिब से भी आप ही कीजिए
वो अली हो मोहब्बत हो या इश्क हो
इन से मिलिए यहां जिंदगी कीजिए
क्या हसद भी कोई काम करने का है
आशिक़ी कीजिए दिलबरी कीजिए