सब कर लेना लम्हें जाया मत करना
सब कर लेना लम्हें जाया मत करना
गलत जगह पर जज्बे जाया मत करना
इश्क़ तो नियत की सच्चाई देखता है
दिल ना दुखे तो सजदे जाया मत करना
सादा हूं और ब्रैंड्स पसंद नहीं मुझ को
मुझ पर अपने पैसे जाया मत करना
रोजी-रोटी देश में भी मिल सकती है
दूर भेज के रिश्ते जाया मत करना