साज़ तैयार कर रहा हूँ मैं

साज़ तैयार कर रहा हूँ मैं

और खबरदार कर रहा हूँ मैं

तुमको शायद बुरा लगे, लेकिन

देख के प्यार कर रहा हूँ मैं

हाँ! नहीं चाहिए ये ताज और तख़्त

साफ़ इन्कार कर रहा हूँ मैं

कोई जाकर उसे बता तो दे

जिसका किरदार कर रहा हूँ मैं

आज से, खुद को तेरी हालत से

दस्तबरदार कर रहा हूँ मैं

दो जहाँ मुझको मिल रहे हैं, मगर

तुझ पर इसरार कर रहा हूँ मैं