मन जिस का मौला होता है

मन जिस का मौला होता है

वो बिल्कुल मुझ सा होता है

तुम मुझको अपना कहते हो

कह लेने से क्या होता है

अच्छी लड़की ज़िद नहीं करते

देखो इश्क़ बुरा होता है

आँखें हंस कर पूछ रही हैं

नींद आने से क्या होता है

मिट्टी की इज़्ज़त होती है

पानी का चर्चा होता है

मरने में कोई बहस ना करना

मर जाना अच्छा होता है