GHAZAL•
मन जिस का मौला होता है
By Ali Zaryoun
मन जिस का मौला होता है
वो बिल्कुल मुझ सा होता है
तुम मुझको अपना कहते हो
कह लेने से क्या होता है
अच्छी लड़की ज़िद नहीं करते
देखो इश्क़ बुरा होता है
आँखें हंस कर पूछ रही हैं
नींद आने से क्या होता है
मिट्टी की इज़्ज़त होती है
पानी का चर्चा होता है
मरने में कोई बहस ना करना
मर जाना अच्छा होता है