ख़्वाब का ख़्वाब हक़ीक़त की हक़ीक़त समझें

ख़्वाब का ख़्वाब हक़ीक़त की हक़ीक़त समझें

ये समझना है तो फिर पहले तरीक़त समझें


मैं जवाबन भी जिन्हें गाली नहीं देता वो लोग

मेरी जानिब से इसे ख़ास मोहब्बत समझें


मैं तो मर कर भी न बेचूँगा कभी यार का नाम

आप ताजिर हैं नुमाइश को इबादत समझें


मैं किसी बीच के रस्ते से नहीं पहुँचा यहाँ

हासिदों से ये गुज़ारिश है रियाज़त समझें


मेरा बे-साख़्ता-पन उन के लिए ख़तरा है

साख़्ता लोग मुझे क्यूँ न मुसीबत समझें


फेसबुक वक़्त अगर दे तो ये प्यारे बच्चे

अपने ख़ामोश बुज़ुर्गों की शिकायत समझें


पेश करता हूँ मैं ख़ुद अपनी गिरफ़्तारी 'अली'

उन से कहना कि मुझे ज़ेर-ए-हिरासत समझें