GHAZAL•
खुदा बंदा तने तन्हा गया है
By Ali Zaryoun
खुदा बंदा तने तन्हा गया है
सुए दरिया मेरा प्यासा गया है्
अजल से लेकर अब तक औरतों को
सिवाय जिस्म क्या समझा गया है।
खुदा की शायरी होती है औरत
जिसे पैरों तले रौंदा गया है
तुम्हें दिल के चले जाने पे क्या गम
तुम्हारा कौन सा अपना गया है