Shayari Page
GHAZAL

गुल-ए-शबाब महकता है और बुलाता है

गुल-ए-शबाब महकता है और बुलाता है

मेरी ग़ज़ल कोई पश्तो में गुनगुनाता है

अजीब तौर है उसके मिजाज-ए-शाही का

लड़े किसी से भी, आंखें मुझे दिखाता है

तुम उसका हाथ झटक कर ये क्यों नहीं कहतीं

तू जानवर है जो औरत पे हाथ उठाता है

Comments

Loading comments…