GHAZAL•
अपने यारों से बहुत दूर नहीं होता था
By Ali Zaryoun
अपने यारों से बहुत दूर नहीं होता था
यार तू उन दिनों मशहूर नहीं होता था
मुझको लगता है तुझे दिल की दुआ लग गई है
तेरे चेहरे पर तो ये नूर नहीं होता था
कोई तो दुःख है जो वापस नहीं देता
वरना मैं घर से कभी दूर नहीं होता था