Shayari Page
GHAZAL

अव्वल अव्वल की दोस्ती है अभी

अव्वल अव्वल की दोस्ती है अभी

इक ग़ज़ल है कि हो रही है अभी

मैं भी शहर-ए-वफ़ा में नौ-वारिद

वो भी रुक रुक के चल रही है अभी

मैं भी ऐसा कहाँ का ज़ूद-शनास

वो भी लगता है सोचती है अभी

दिल की वारफ़्तगी है अपनी जगह

फिर भी कुछ एहतियात सी है अभी

गरचे पहला सा इज्तिनाब नहीं

फिर भी कम कम सुपुर्दगी है अभी

कैसा मौसम है कुछ नहीं खुलता

बूँदा-बाँदी भी धूप भी है अभी

ख़ुद-कलामी में कब ये नश्शा था

जिस तरह रू-ब-रू कोई है अभी

क़ुर्बतें लाख ख़ूब-सूरत हों

दूरियों में भी दिलकशी है अभी

फ़स्ल-ए-गुल में बहार पहला गुलाब

किस की ज़ुल्फ़ों में टाँकती है अभी

मुद्दतें हो गईं 'फ़राज़' मगर

वो जो दीवानगी कि थी है अभी

Comments

Loading comments…
अव्वल अव्वल की दोस्ती है अभी — Ahmad Faraz • ShayariPage