Shayari Page
GHAZAL

आशिक़ी में 'मीर' जैसे ख़्वाब मत देखा करो

आशिक़ी में 'मीर' जैसे ख़्वाब मत देखा करो

बावले हो जाओगे महताब मत देखा करो

जस्ता जस्ता पढ़ लिया करना मज़ामीन-ए-वफ़ा

पर किताब-ए-इश्क़ का हर बाब मत देखा करो

इस तमाशे में उलट जाती हैं अक्सर कश्तियाँ

डूबने वालों को ज़ेर-ए-आब मत देखा करो

मय-कदे में क्या तकल्लुफ़ मय-कशी में क्या हिजाब

बज़्म-ए-साक़ी में अदब आदाब मत देखा करो

हम से दरवेशों के घर आओ तो यारों की तरह

हर जगह ख़स-ख़ाना ओ बर्फ़ाब मत देखा करो

माँगे-ताँगे की क़बाएँ देर तक रहती नहीं

यार लोगों के लक़ब-अलक़ाब मत देखा करो

तिश्नगी में लब भिगो लेना भी काफ़ी है 'फ़राज़'

जाम में सहबा है या ज़हराब मत देखा करो

Comments

Loading comments…