Shayari Page
GHAZAL

इस से पहले कि तुझे और सहारा न मिले

इस से पहले कि तुझे और सहारा न मिले

मैं तिरे साथ हूँ जब तक मिरे जैसा न मिले

कम से कम बदले मे जन्नत उसे दे दी जाये

जिस मोहब्बत के गिरफ्तार को सेहरा ना मिले

लोग कहते है के हम लोग बुरे आदमी है

लोग भी ऐसे जिन्होने हमे देखा ना मिले

बस यही कह के उसे मैने खुदा को सौंपा

इत्तेफाकन कही मिल जाये तो रोता ना मिले

बद्दुआ है के वहाँ आये जहाँ बैठते थे

और ‘अफ्कार’ वहाँ आपको बैठा ना मिले

Comments

Loading comments…
इस से पहले कि तुझे और सहारा न मिले — Afkar Alvi • ShayariPage