दिल को तेरी ख़्वाहिश पहली बार हुई

दिल को तेरी ख़्वाहिश पहली बार हुई

इस सहरा में बारिश पहली बार हुई


माँगने वाले हीरे मोती माँगते हैं

अश्कों की फ़रमाइश पहली बार हुई


डूबने वाले इक इक कर के आ जाएँ

दरिया में गुंजाइश पहली बार हुई