Shayari Page
GHAZAL

दश्त में प्यास बुझाते हुए मर जाते हैं

दश्त में प्यास बुझाते हुए मर जाते हैं

हम परिंदे कहीं जाते हुए मर जाते हैं

हम हैं सूखे हुए तालाब पे बैठे हुए हंस

जो तअल्लुक़ को निभाते हुए मर जाते हैं

घर पहुँचता है कोई और हमारे जैसा

हम तेरे शहर से जाते हुए मर जाते हैं

किस तरह लोग चले जाते हैं उठ कर चुप -चाप

हम तो ये ध्यान में लेट हुए मर जाते हैं

उन के भी क़त्ल का इल्ज़ाम हमारे सर है

जो हमें ज़हर पिलाते हुए मर जाते हैं

ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन

लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं

हम हैं वो टूटी हुई कश्तियों वाले 'ताबिश '

जो किनारों को मिलाते हुए मर जाते हैं

Comments

Loading comments…
दश्त में प्यास बुझाते हुए मर जाते हैं — Abbas Tabish • ShayariPage