अब नज़रअंदाज़ करने की भी आसानी नही
अब नज़रअंदाज़ करने की भी आसानी नही
कौनसी सी जा है जहाँ मैं ज़ेर-ए-निगरानी नही
बात कर ऐ खूबसूरत शख़्स कोई बात कर
और साबित कर तुझे कोई परेशानी नही
हम गुज़ारिश पर गुज़ारा कर रहे है इन दिनों
तुझसे तुझको छीन लेने की अभी ठानी नही